***************************
- भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने दिनांक 02.11.2018 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एमएसएमई क्षेत्र के लिए ‘सपोर्ट एंड आउटरीच प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया एवं 12 मुख्य पहलों का अनावरण किया जो देश भर में एमएसएमई के विकास, विस्तार एवं सुगमता में सहायक होंगे। श्री गिरिराज सिंह, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, सचिव (एमएसएमई), केवीआईसी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। ‘एमएसएमई सपोर्ट एंड आउटरीच प्रोग्राम’ में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई 12 मुख्य घोषणाओं के अनुसार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा निम्नलिखित नीतिगत निर्णय लिया गया है:
- श्री गिरिराज सिंह, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने नई दिल्ली में दिनांक 15 नवम्बर, 2018 को 38वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में एमएसएमई पैविलियन का उद्घाटन किया। एमएसएमई एक्सपो, 2018 में विस्तृत रेंज के उत्पाद प्रदर्शित किए गए जिनमें इंजीनियरिंग सामान, खाद्य, हस्तशिल्प, चमड़ा, वस्त्र और होजियरी, बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोटर वाहन के कलपुर्जे, रेजीमेड वस्त्र, रत्न एवं जवाहरात, श्रृंगार सामान तथा हर्बल उत्पाद शामिल थे। 38वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, 2018 में सूक्ष्म, लघु और मद्यम उद्यम मंत्रालय को प्रदर्शनी में उत्कृष्टता के लिए रजत पदक प्रदान किया गया।
- एनएसआईसी एवं उज्जीवन लघु वित्त बैंक लिमिटेड ने एमएसएमई के सतत विकास के लिए ऋण सुविधा देने हेतु दिनांक 30.10.2018 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एमएसएमई को उनकी ऋण अपेक्षा के संदर्भ में ऋण सुसाध्य बनाना एवं उन्हें उभरते वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
- श्री गिरिराज सिंह, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सूक्ष्म, लघु और मद्यम उद्यम मंत्रालय ने दिनांक 25.11.2018 को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगीकरण संस्थान (एमगिरी) का दौरा किया तथा संस्थान में विकसित प्रौद्योगिकी के बारे में वैज्ञानिकों से वार्तालाप किया।
- अध्यक्ष, केवीआईसी ने दिनांक 19.11.2018 को फिक्की एवं आदित्य बिड़ला समुदाय पहल एवं ग्रामीण विकास केन्द्र (एबीसीसीआईआरडी) द्वारा आयोजित महत्मा गांधी की 150वीं जयंती में भाग लिया जिसमें श्री एम. वेंकैया नायडु, माननीय उप राष्ट्रपति मुख्य अतिथि थे और उन्होंने एबीसीसीआईआरडी की ओर से अध्यक्ष, केवीआईसी को 32.00 लाख रूपए का चैक प्रदान किया।